Important gk (history)

Important history questions










Q प्र.1- विश्व का सबसे वैज्ञानिक धर्म कौनसा है ?
उ.- बौद्ध धर्म

Q प्र.2- बौद्ध धर्म की शुरुआत किसने की ?
उ.- तथागत बुद्ध ने

Q प्र.3- तथागत बुद्ध के माता-पिता का नाम क्या था ?
उ.- महामाया और शुद्धोधन

Q प्र.4- तथागत बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
उ.- सिद्धार्थ

Q प्र.5. सिद्धार्थ किस राज्य के राजकुमार थे ?
उ.- कपिलवस्तु

Q प्र.6. सिद्धार्थ किस वंश से संबंधित थे ?
उ.- शाक्य वंश

Q प्र.7- तथागत बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?
उ.- 563 ई.पू.

Q प्र.8- राजकुमार सिद्धार्थ का विवाह किससे हुआ ?
उ.-यशोधरा से

Q प्र.9- सिद्धार्थ-यशोधरा के पुत्र का नाम क्या था ?
उ.- राहुल

Q प्र.10- सिद्धार्थ द्वारा गृहत्याग का मूल कारण क्या था ?
उ.- शाक्य-कोलिय वंश के बीच युद्ध को टालना

Q प्र.11- सिद्धार्थ द्वारा गृह त्याग के समय आयु कितनी थी ?
उ.- 29 वर्ष

Q प्र.12. सिद्धार्थ को राज्य सीमा से बाहर छोड़कर आने वाला नौकर का नाम क्या था ?
उ.- छन्न

Q प्र.13. गृह त्याग के बाद सिद्धार्थ ने क्या निश्चय किया ?
उ.- ज्ञान प्राप्ति का

Q प्र.14- सिद्धार्थ ने ब्राह्मण सन्यासियों का साथ क्यों छोड़ दिया ?
उ.- क्योंकि उनका ज्ञान अपूर्ण काल्पनिक था

Q प्र.-15- सिद्धार्थ द्वार शरीर को अत्यधिक कष्ट का क्या परिणाम निकला ?
उ.- शरीर बेहद कमजोर हो गया

Q प्र.16- पाँच सन्यासियों के नाम, जो सिद्धार्थ से नाराज होकर चले गये ?
उ.- कौंडनय, भदिय, वज्ज, अस्सजि, महानाम

Q प्र.17- जीर्ण शरीर लिए सिद्धार्थ को भोजन किसने खिलाया ?
उ.- सुजाता ने

Q प्र.18- अंत में सिद्धार्थ को कहाँ ज्ञान प्राप्त हुआ ?
उ.- बोधि वृक्ष के नीचे

Q प्र.19. ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ क्या कहलाये ?
उ.- बुद्ध

Q प्र.20- बुद्ध का अर्थ क्या है ?
उ.-राग,द्वेष,मोह से ऊपर उठा पूर्ण ज्ञानी पुरूष

Q प्र.21. बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति का उद्देश्य क्या त
किया ?
उ.- मनुष्य के दु:ख व अंधविश्वास दूर करना

Q प्र.22. बुद्ध ने प्रथम उपदेश किसे दिया ?
उ.- पाँच नाराज सन्यासियों को

Q प्र.23- त्रिशरण क्या है ?
उ.- मैं बुद्ध की शरण में जाता हूँ, मैं धम्म की शरण में जाता हूँ, मैं संघ की शरण में जाता हूँ

Q प्र.24. पंचशील क्या है ?
उ.-प्राणी हिंसा न करना, चोरी न करना, व्यभिचार न करना, निंदा न करना, शराब व मादक पदार्थों का सेवन न करना

Q प्र.25. आष्टांगिक मार्ग क्या है ?
उ.-सम्यक दृष्टि,सम्यक संकल्प,सम्यक वाणी,सम्यक कर्मान्त,सम्यक आजीविका, सम्यक व्यायाम,सम्यक स्मृति,सम्यक समाधि

Q प्र.26- मगध के किस सम्राट ने बुद्ध के धम्म को स्वीकार किया ?
उ.- बिम्बिसार

Q प्र.27- भिक्षुणी संघ की प्रथम सदस्या कौन थी ?
उ.- महाप्रजापति गौतमी

Q प्र.-28- बुद्ध ने किस वर्ण के लोगों को दीक्षा दी ?
उ.-बिना किसी भेदभाव के सभी को

Q प्र.29. संघदान हेतु प्रसिद्ध व्यक्ति कौन था ?
उ.- अनाथपिण्डक

Q प्र.30- पारलौकिक तत्वों पर बुद्ध के क्या विचार थे ?
उ.- आत्मा-परमात्मा,स्वर्ग-नरक को नही माना

Q प्र.31- बुद्ध का महापरिनिर्वाण किस आयु में हुआ ?
उ.-80 वर्ष

Q प्र.32- महापरिनिर्वाण किस स्थान पर हुआ ?
उ.- कुशीनगर

Q प्र.33- बौद्ध धर्म का सर्वाधिक प्रसार किस सम्राट के काल में हुआ ?
उ.- अशोक महान के काल में

Q प्र.34- कलिंग युद्ध के बाद किसने अशोक को तलवार फेंकने पर मजबूर कर दिया ?
उ.- बौद्ध भिक्खु उपगुप्त ने

Q प्र.35- अशोक ने अपने पुत्र-पुत्री को किस देश में धम्म प्रचार हेतु भेजा ?
उ.- श्रीलंका

Q प्र.36- भारत विश्व गुरु कब कहलाता था ?
उ.- मौर्यकाल में

Q प्र.37. विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय में शिक्षक कौन थे ?
उ.- बौद्ध भिक्खु

Q प्र.38. ‘अत्त दीपो भव:’ का अर्थ क्या है ?
उ.- अपना दीपक स्वयं बनो

Q प्र.39- विश्व का सर्वश्रेष्ठ धम्म ग्रंथ कौनसा है ?
उ.- बुद्ध और उनका धम्म

Q प्र.40- त्रिपिटक क्या है ?
उ.- सुत्तपिटक, धम्मपिटक, विनयपिटक

Q प्र.41- वेदों को मरुभूमि समान बंजर किसने कहा ?
उ.- बुद्ध ने

Q प्र.42- सर्वाधिक प्राचीन मूर्तियाँ किसकी मिली है ?
उ.- बुद्ध की

Q प्र.43- सर्वाधिक प्राचीन अवशेष किस धर्म से संबंधित है ?
उ.- बौद्ध धर्म से

Q प्र.44- बुद्ध के उपदेश की भाषा कौनसी थी ?
उ.- पाली

Q प्र.45- विश्व के कितने देशों में बौद्ध धर्म है ?
उ.- लगभग 56 देशों में

Q प्र.46- सन् 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में बौद्धों का प्रतिशत है ?
उ – 0.07%

Q प्र.47- हाल ही में विश्व धर्म संसद द्वारा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धर्म किसे चुना गया ?
उ.- बौद्ध धर्म को

Q प्र.48- बौद्ध धर्म के मूल सिद्धांत क्या है ?
उ.- सत्य, अहिंसा, स्वतंत्रता

Q प्र.49- श्रीलंका के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने बौद्ध धर्म अपनाया ?
उ.- सनथ जयसूर्या

Q प्र.50- हिंदू राष्ट्र होने के बावजूद भी किस देश में बौद्धों की जनसंख्या तेजी से बढ रही है ?
उ.- नेपाल में









Q प्र.51- राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले का जन्म दिवस कब मनाया जाता है ?
उ.- 11 अप्रैल को

Q प्र.52- जोतिबा फुले को ब्राह्मण मित्र की बारात से अपमानित हो क्यों लौटना पड़ा ?
उ.- शूद्र (माली) होने के कारण

Q प्र.53- ज्योतिबा फुले ने शूद्रों के पिछड़ेपन का मूल कारण किसे माना ?
उ.- अशिक्षा को

Q प्र.54- ज्योतिबा फुले की पत्नी का क्या नाम था ?
उ.- सावित्री बाई फुले

Q प्र.55- गुलामगिरी पुस्तक के लेखक कौन है ?
उ.- ज्योतिबा फुले

Q प्र.56- सावित्री बाई फुले का जन्मदिवस कब मनाया जाता है ?
उ.- 3 फरवरी को

Q प्र.57- ज्योतिबा फुले ने महाराष्ट्र में शूद्र और महिलाओं हेतु कितने विद्यालय खोले ?
उ.- 18

Q प्र.58- देश की प्रथम महिला शिक्षिका कौन थी ?
उ.- सावित्री बाई फुले

Q प्र.59- सावित्री बाई पर ब्राह्मण कीचड़ क्यों फेंकते थे ?
उ.- क्योंकि वे लड़कियों को पढाने को पाप मानते थे

Q प्र.60- सत्य शोधक समाज की स्थापना किसने की ?
उ.- ज्योतिबा फुले ने

Q प्र.61- भीमा कोरेगाँव युद्ध कब हुआ ?
उ.- 1 जनवरी, 1818 को

Q प्र.62- भीमा कोरेगाँव युद्ध किन-किनके मध्य हुआ ?
उ.- पेशवा और महार बटालियन के मध्य

Q प्र.63- भीमा कोरेगाँव युद्ध में विजयी कौन हुआ ?
महार बटालियन

Q प्र.64- पेशवा के 25000 सैनिकों के मुकाबले कितने महार सैनिक लड़े ?
उ.-500

Q  प्रश्न 65- डॉ अाम्बेडकर का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर- 14 अप्रैल 1891

Q प्रश्न 66- डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर- मध्य प्रदेश में इंदौर की महू छावनी में

Q प्रश्न 67- डॉ अाम्बेडकर के पिता का नाम क्या था ?
उत्तर- रामजी सकपाल

Q प्रश्न 68- डॉ. आम्बेडकर की माता का नाम क्या था ?
उत्तर- भीमा बाई

Q प्रश्न69- डॉ. आम्बेडकर के पिता का क्या करते थे ?
उत्तर- सेना मैं सूबेदार

Q प्रश्न 70- डॉ. अम्बेडकर की माता का देहांत कब हुआ था ?
उत्तर-1896

Q प्रश्न 71- डॉ. अम्बेडकर की माता के देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ?
उत्तर- 5 वर्ष

Q प्रश्न72- डॉ. अम्बेडकर किस जाति से थे ?
उत्तर- महार जाति

Q प्रश्न 73- महार जाति को कैसा माना जाता था ?
उत्तर- अछूत (निम्न वर्ग )

Q प्रश्न74- डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बैठाया जाता था ?
उत्तर- क्लास के बाहर

Q प्रश्न 75- डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं पानी कैसे पिलाया जाता था ?
उत्तर- ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों पर डालता था

Q प्रश्न 76- डॉ.आंबेडकर का विवाह कब और किस से हुआ ?
उत्तर- 1906 में रमाबाई से

Q प्रश्न 77- डॉ.आंबेडकर ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की ?
उत्तर- 1907 में

Q प्रश्न 78- भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहला अस्पृश्य छात्र कौन था ?
उत्तर- डॉ.आंबेडकर

Q प्रश्न 79- महाराजा गायकवाड़ ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा ?
उत्तर- कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा

Q प्रश्न 80- डॉ.आंबेडकर अमेरिका कब गये ?
उत्तर- 1913

Q प्रश्न 81- बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए ?
उत्तर- 11 नवंबर 1917 को लंदन में

Q प्रश्न 82- बड़ौदा के महाराजा ने डॉ आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा ?
उत्तर- सैन्य सचिव पद प

Q प्रश्न 83- छात्रवृति के बदले डॉ.आंबेडकर ने बड़ौदा नरेश की सेवा का अनुबंध कितने वर्ष का किया था ?
उत्तर- 10 वर्ष का

Q प्रश्न-84 डॉ.आंबेडकर ने कितने दिन नौकरी की ?
उत्तर-11 दिन

Q प्रश्न 85- बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा ?
उत्तर- जातिय भेदभाव से परेशान होकर

Q प्रश्न 86- बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे ?
उत्तर- पारसी सराय में

Q प्रश्न 87- नौकरी छोड़ डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया ?
उत्तर- जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त न कर दूं, चैन से नहीं बैठूंगा

Q प्रश्न 88- डॉ अंबेडकर ने 1920 में कौनसी पत्रिका निकाली
उत्तर- मूक नायक

Q प्रश्न 89- बाबासाहेब वकील कब बने ?
उत्तर- 1923 में

Q प्रश्न 90- डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की ?
उत्तर- मुंबई हाई कोर्ट से

Q प्रश्न 91- डॉ. अंबेडकर ने अपने अनुयायियों को क्या मुख्य संदेश दिया ?
उत्तर- शिक्षित बनो,संघर्ष करो, संगठित रहो

Q प्रश्न 92- बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का प्रकाशन कब आरंभ किया ?
उत्तर- 3 अप्रैल 1927

Q प्रश्न 93- बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने ?
उत्तर- 1928 में

Q प्रश्न 94- बाबासाहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने ?
उत्तर- 1928 में

Q प्रश्न 95- बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में महार वेतन बिल पेश कब हुआ ?
उत्तर- 14 मार्च 1929

Q प्रश्न 96- काला राम मंदिर में अछूतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया गया ?
उत्तर- 03 मार्च 1930

Q प्रश्न 97- मैक्डॉनाल्ड का सांप्रदायिक पंचाट कब लागू हुआ ?
उत्तर- 1932

Q प्रश्न 98- पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ ?
उत्तर- डॉ आंबेडकर और महात्मा गांधी

Q प्रश्न 99- अछूतों को मिले अधिकारों के विरोध में गाँधी ने अनशन क्यों किया ?
उत्तर- अपना वर्चस्व बनाये रखनो को

Q प्रश्न 100- महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौन आया ?
उत्तर- कस्तूरबा और कांग्रेसी नेता


Comments