IMPORTANT QUESTION
1. ‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है? – इंग्लैंड को
2. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है? – 155 ग्राम - 168 ग्राम
3. क्रिकेट के गेंद की परिधि कितनी होती है? – 20.79 सेमी से 22.8 सेमी.
4. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है? – 38 इंच
5. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है? – 28 इंच
6. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है? – 20.12 मीटर
7. वर्षा अथवा कम रोशनी के कारण बाधित क्रिकेट मैच में हार-जीत का निर्णय किस नियम के आधार पर होता है? – डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर
8. भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता किस वर्ष बना? – 2011 ई. में
9. क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ किस देश में है? – संयुक्त अरब अमीरात में
10. ‘बीमर’ (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है? – क्रिकेट में
11. ‘सिली प्वाइंट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है? – क्रिकेट में
12. ‘टू कलर्स’ किसकी आत्कथा है? – एडम गिलक्रिस्ट
13. ‘शेन वार्न्स सेंचुरी-माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ किसकी लिखी पुस्तक है? – शेन वार्न
14. डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे? – क्रिकेट के
15. रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की ‘ड्रीम टीम’ का विवरण दिया गया है? – ब्रैडमैन बेस्ट में
16. मिताली राज किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं? – क्रिकेट की
17. क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश की खिलाड़ी हैं? – आस्ट्रेलिया के
18. क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ कहाँ स्थित है? – कोलम्बो (श्रीलंका) में
19. ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है? – क्रिकेट से
20. ‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल से संबंधित है? – क्रिकेट से
21. ‘बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है? – क्रिकेट
22. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – दुबई में
23. पॉली उमरीगर किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे? – क्रिकेट के
24. क्रिकेट की किस टेस्ट श्रृंखला से एशेज कप संबंधित है? – आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला
25. एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम क्रिकेटर कौन हैं? – सचिन तेंदुलकर
26. विजय हजारे ट्राफी का संबंध किस खेल से है? – क्रिकेट से
27. कोलिन काउड्रे किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे? – इंग्लैड
28. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे? – सी. के. नायडू
29. भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी? – अंजलि राय
30. भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट सेन्चुरियन कौन थे? – लाला अमरनाथ
31. किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया? – वीरेन्द्र सहवाग ने
32. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है? – डिकी बर्ड
33. सौरव गांगुली : द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है? – देवाशीष दत्ता
34. टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई है? – सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका)
35. वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है? – क्रिकेट
36. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित है? – 45 मिनट
37. रिचर्ड हेडली किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे? – न्यूजीलैंड
38. किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहा जाता है? – विजडन
39. कौन-सा पुरस्कार ‘क्रिकेट का ऑस्कर’ कहलाता है? – आई.सी.सी. पुरस्कार
40. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना? – 1983 ई. में
41. ‘क्रिकेट का मक्का’ किस खेल मैदान को कहा जाता है? – लार्डस (लार्डस लंदन में है।)
42. ‘चमत्कारी सचिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – लोकेश थानी
43. राहुल द्रविड़ का क्या उपनाम है? – मिस्टर रिलायबुल
44. वह पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में हैट्रिक की? – हरभजन सिंह
45. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं? – मुथैया मुरलीधरन
46. मुथैया मुरलीधरन किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं? – श्रीलंका
47. टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज कौन हैं? – अनिल कुंबले
48. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित सर्वप्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं? – सचिन तेंदुलकर
49. प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप कब आयोजित किया गया? – 1975 ई. में
50. प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता कौन था? – वेस्टइंडीज (उपविजेता आस्ट्रेलिया था)
भारतीय क्रिकेट से जुड़े रोचक तथ्य-
1. भारत में पहला क्रिकेट क्लब -------------
ओरिएंटलक्रिकेट क्लब,
2. पहला क्रिकेट टेस्ट मैच -------------
इंग्लैंड केखिलाफ लॉर्ड्स में जून 25,1932...
3. पहला एकदिवसीय मैच --------------
इंग्लैंड के खिलाफ लोर्ड्स में 13, जुलाई 1974
इंग्लैंड के खिलाफ लोर्ड्स में 13, जुलाई 1974
4. पहला टी -20 मैच - -----------
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1 दिसम्बर 2006
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1 दिसम्बर 2006
5. पहला टेस्ट कप्तान - --------------
सी.के नायडू, इंग्लैंड के 1932 के दौरे के लिए
सी.के नायडू, इंग्लैंड के 1932 के दौरे के लिए
6. पहला वनडे कप्तान ---------------
अजीत वाडेकर, 1974
अजीत वाडेकर, 1974
7. पहला वनडे जीता - ---------------
1975 में पूर्वी अफ्रीका के खिलाफ कप्तान एस वेंकटराघवन
1975 में पूर्वी अफ्रीका के खिलाफ कप्तान एस वेंकटराघवन
8. पहला टेस्ट मैच जीता ---------------
------ इंग्लैंड के विरुद्ध मद्रास, 1951-52 में
------ इंग्लैंड के विरुद्ध मद्रास, 1951-52 में
9. पहला टेस्ट सीरीज जीत –
---1952 पाकिस्तान, के खिलाफ
---1952 पाकिस्तान, के खिलाफ
10. भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पहली टेस्ट सीरीज जीत --
1967-68 न्यूजीलैंड, के खिलाफ
1967-68 न्यूजीलैंड, के खिलाफ
11. विकेट लेने वाले पहला भारतीय गेंदबाज --
मोहम्मद निसार
मोहम्मद निसार
12. अर्धशतक बनाने वाले पहला क्रिकेटर
- ---अमर सिंह
- ---अमर सिंह
13. शतक बनाने वाले पहला क्रिकेटर
-- दक्षिण मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में लाला अमरनाथ
-- दक्षिण मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में लाला अमरनाथ
14. टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहला क्रिकेटर -
1955-56 में हैदराबाद में पोली उमरीगर, न्यूजीलैंड के खिलाफ223
1955-56 में हैदराबाद में पोली उमरीगर, न्यूजीलैंड के खिलाफ223
15. टेस्ट में ट्रिपल शतक बनाने वाले पहला क्रिकेटर -
2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग, 309
2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग, 309
16. वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहला क्रिकेटर
- सचिन तेंदुलकर, ग्वालियर, 24 फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 *.
- सचिन तेंदुलकर, ग्वालियर, 24 फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 *.
17. टेस्ट मैच में पहली हैट्रिक
- मार्च 2001 में हरभजन सिंह
- मार्च 2001 में हरभजन सिंह
18. वनडे मैच में पहली हैट्रिक
- 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेतन शर्मा
- 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेतन शर्मा
19. पहला क्रिकेटर विश्व कप चैम्पियनशिप जीत
- 1983 क्रिकेट विश्व कप में
- 1983 क्रिकेट विश्व कप में
20. टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहला बल्लेबाज -
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर
21. वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहला बल्लेबाज
- सचिन तेंडुलकर
- सचिन तेंडुलकर
22. टेस्ट और वनडे संयुक्त में 100 शतक बनाने वाला पहला क्रिकेटर
- सचिन तेंदुलकर
- सचिन तेंदुलकर
23. एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अनिल कुंबले, दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 10/74, 1999
- अनिल कुंबले, दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 10/74, 1999
24. टेस्ट क्रिकेट में 50 शतक बनाने वाला पहला बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर
- सचिन तेंदुलकर
25. सर्वोच्च टेस्ट स्कोर
- 726/9 श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में 2009 में
- 726/9 श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में 2009 में
26. न्यूनतम टेस्ट स्कोर
- 42 इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में
- 42 इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में
27. उच्चतम वनडे स्कोर
- 418/5 वेस्टइंडीज, 2011 के खिलाफ इंदौर में
- 418/5 वेस्टइंडीज, 2011 के खिलाफ इंदौर में
28. न्यूनतम वनडे स्कोर
- 54 श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में, 2001
- 54 श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में, 2001
29. वनडे में उच्चतम जीत मार्जिन
- 257 बरमूडा के खिलाफ वेस्ट इंडीज में, 2007
- 257 बरमूडा के खिलाफ वेस्ट इंडीज में, 2007
Comments
Post a Comment